Homeछत्तीसगढ़माता कौशल्या मंदिर के दर्शन से संघ प्रमुख को होगी आत्मिक शांति...

माता कौशल्या मंदिर के दर्शन से संघ प्रमुख को होगी आत्मिक शांति की अनुभूति : सुशील

रायपुर । मुख्यमंत्री के आमंत्रण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत माता कौशल्या के मंदिर का दर्शन करने गए। इस पर कांग्रेस के संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, हमें पूरा भरोसा है माता कौशल्या के मंदिर में दर्शन करके उन्हें प्रसन्नता हुई होगी, आत्मिक शांति की अनुभूति हुई होगी।

यह भी पढ़े- https://raipurtimes.in/vikas-upadhyay-welcomed-the-ganesh-tableaus-danced-with-the-committee-members/

शुक्ला ने कहा, यह अफसोस जनक है कि उन्होंने माता कौशल्या के दर्शन के लिए कांग्रेस के औपचारिक आमंत्रण का इंतजार किया। मुख्यमंत्री ने उनसे गौ-माता के संरक्षण के लिये चलाई जा रही गोधन न्याय योजना, गौठानों और बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए खोले गए आत्मानन्द स्कूलों का भी अवलोकन करे।यदि वे वहां गए होते तो उन्हें इस योजनाओं को देख कर और खुशी होती कि देश मे एक ऐसी सरकार भी है जो गो माता के साथ बच्चों के भविष्य का भी ध्यान रख रही।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read