Homeधर्मसावन में तोड़ दिया शिवलिंग! लोगों में फैला आक्रोश,आरोपी की हुई पहचान,...

सावन में तोड़ दिया शिवलिंग! लोगों में फैला आक्रोश,आरोपी की हुई पहचान, जल्द होगी गिरफ्तारी…..

भोपाल। भोपाल में मंदिर का शिवलिंग तोड़ने का मामला सामने आया है, जिसपर बवाल मच गया है। जानाकरी के मुताबिक बुधवार अलसुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने शिवलिंग तोड़ा। घटना छोला में धर्म कांटा इलाके के शिव मंदिर की है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने चक्का जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नाराज़ लोगों का गुस्सा शांत कराया गया

ये भी पढ़ें- नोट ही नोट : राजधानी में धनकुबेर निकला इस ऑफिस का बाबू! मिले इतने नोट की गिनते-गिनते थक गए EOW के अधिकारी 

लोगों ने किया चक्काजाम

 हनुमानगंज इलाके में सड़क किनारे स्थित शिव मंदिर में शिवलिंग के साथ कई भगवानों की मूर्ति स्थापित है। सावन का महन चल रहा है। शिव के सावन हर कोई सुबह उठकर पहले शिव जी के दर्शन के लिए जाते है। जिसके बाद सुबह अचानक लोगों की नजर मंदिर में टूटे शिवलिंग पर पड़ी तो शिवलिंग खंडित मिली। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ वहां इकट्ठा हो गई और चक्काजाम किया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) राम स्नेही मिश्रा ने कहा कि छोला रोड स्थित महादेव मंदिर में ‘‘ जलहरी ’’ (शिवलिंग का आधार) का एक हिस्सा मंगलवार रात को संभवत: नशे में धुत व्यक्ति द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की पर्वतारोही को सौंपा तिरंगा, 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस की चोटी पर प्रदेश का झंडा फहराएंगी अंकिता गुप्ता

पुलिस कर रही आरोपियों की जांच

शिवलिंग तोड़ने के मामले में शिकायत के बाद हनुमानगंज थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शिकायतकर्ता ने सुबह 4 से 6 के बीच शिवलिंग को अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़े जाने का ज़िक्र किया है। कायराना करतूत बताते हुए धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में ये नज़र भी आ रहा है कि सायकिल से घूमते हुए शख्स ने मंदिर में घुसकर शिवलिंग में तोड़फोड़ की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read