Homeमध्यप्रदेशमहिला की चमकी किस्मत : जंगल में लेने गई थी लकड़ी ...

महिला की चमकी किस्मत : जंगल में लेने गई थी लकड़ी अचानक हाथ लगा 4.39 कैरेट का हीरा इतनी है कीमत…

जानकारी के मुताबिक, पन्ना नगर के वार्ड नं 27 पुरषोत्तमपुर की रहने वाली गेंदा बाई बुधवार को जेल के पीछे जंगल से लकड़ी लेने के लिए गई थी. इस बीच उसे जमीन पर एक चमकीला पत्थर दिखाई दिया. महिला ने उस पत्थर को उठाय और घर आ गई. उसने ये पत्थर पति को भी दिखाया. पति-पत्नी पत्थर को बड़ी देर तक देखते रहे, लेकिन उसकी पहचान नहीं कर सके. उसके बाद आपस में थोड़ी देर चर्चा कर दोनों हीरा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां हीरे को हीरा पारखी अनुपम सिंह को दिखाया. तब सिंह ने उन्हें बताया कि यह चमकीला पत्थर नहीं बेशकीमती हीरा है.

महिला को नहीं हो रहा यकीन

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने हीरे की पूरी तरह जांच की तो पता चला कि उसका वजन 4 कैरेट 39 सेंट है. हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख बताई जा रही है. महिला ने इस हीरे को कार्यालय में जमा करवा दिया गया है.  अब यह हीरा आगामी नीलामी में रखा जाएगा. हीरा पाने के बाद गरीब आदिवासी महिला ने बताया कि उसकी किस्मत बदल गई है. उसे यकीन नहीं हो रहा. वह जंगल की लकड़ी बेचकर और मजदूरी कर घर का खर्च चलाती है. उसके चार बेटे और दो बेटियां हैं. महिला ने कहा कि अब वह इस रकम का उपयोग बच्चों की शादी और घर बनवाने में करेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read