Raipur Times

Breaking News

धमाल मचाने भारत में आ रहा यह मोबाइल….लॉन्च की तारीख आई सामने..फ्लिपकार्ट के माध्यम से होगी बिक्री

रायपुर टाइम्स Motorola भारत में अपना Moto G22 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Motorola इस स्मार्टफोन को 8 अप्रैल को Flipkart के जरिए लॉन्च करेगी। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट है जिसने लॉन्च से पहले Moto G22 के स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारी दी है। इस माइक्रोसाइट के अनुसार, Moto G22 के भारतीय संस्करण में 50MP का मुख्य सेंसर मिलता है।

Moto G22 8 अप्रैल को होगा लॉन्च

Flipkart ने अपनी वेबसाइट पर एक समर्पित लैंडिंग पेज के माध्यम से Moto G22 के भारत लॉन्च के बारे में जानकारी दी है। इस टीज़र के अनुसार, हैंडसेट 8 अप्रैल को देश में लाइव होगा। हालांकि, लॉन्च इवेंट का समय और स्मार्टफोन की कीमत अभी साझा नहीं की गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन को यूरोपीय बाजारों में EUR 169.99 (करीब 14,270 रुपये) की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इसे कॉस्मिक ब्लैक, आइसबर्ग ब्लू और पर्ल व्हाइट शेड्स कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

READ MORE-खुशखबरी : सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, DA में 2.75 फीसदी बढ़ोत्तरी का ऐलान

मोटो G22 . के स्पेसिफिकेशन

Moto G22 के भारतीय संस्करण के यूरोपीय संस्करण के समान होने की उम्मीद है। Flipkart लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G22 Android 12 पर चलता है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ IPS LCD डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G37 प्रोसेसर और 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है।

फोन में होगा 50MP का मुख्य कैमरा

Moto G22 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का सेंसर भी दिया जाएगा। इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया जाएगा। इसके अलावा Moto G22 में 20W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। बता दें कि मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को सबसे पहले मार्च में यूरोपियन मार्केट में पेश किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,