Raipur Times

Breaking News

देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले , पिछले 24 घंटे में 13 हजार से ज्यादा मामले, एक्टिव केस 68 हजार के पार…..छत्तीसगढ़ में इतने केस

RAIPUR TIMES भारत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में 13 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. पिछले एक दिन में कुल 13,216 मामले दर्ज किए गए। वहीं 23 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। नए आंकड़ों के बाद देश में सक्रिय मामलों की संख्या 68 हजार के पार पहुंच गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कुल 8,148 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं भारत में अब कोरोना की दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.73% है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामलों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है.

Sad News : मशहूर सिंगर Bpraak पर आया दुखों का सैलाब, जन्म लेते ही हो गई बेटी की मौत ;.पोस्ट कर दी जानकारी

  देश के कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद अब देश की राजधानी में भी कोरोना के मामलों में तेजी आने लगी है। कोरोना की बढ़ती रफ़्तार ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है।

राज्य में 78 नए संक्रमित मिले, रायपुर में 19 केस

CG में शुक्रवार को कोरोना के 78 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें रायपुर के 19 मरीज शामिल हैं। जून का महीना जब शुरू हुआ था, तब कोरोना के 60 एक्टिव मरीज थे, यानी जिनका इलाज चल रहा था। इसी माह 17 दिन में मरीजों की संख्या 475 हो चुकी है, हालांकि इनमें करीब 136 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। शुक्रवार को करीब 97 दिन बाद अंबेडकर अस्पताल में एक मरीज को भर्ती कराया गया।

BIG BREAKING : 10 लाख युवाओं को नौकरियां देगी मोदी सरकार, प्रधानमंत्री ने विभागों को दिए निर्देश  पीएमओ ने दी जानकारी 

वहां आखिरी मरीज की 11 मार्च को छुट्‌टी हुई थी। पिछले एक हफ्ते में रायपुर से रोजाना औसतन 20 मरीज मिल रहे हैं। 15 दिन पहले बलौदाबाजार के एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो चुकी है। मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। रायपुर में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ी है। रायपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। बिलासपुर और दुर्ग जिले में भी मरीज बढ़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact

OUR DETAILS

Raipurtimes.in

Email: raipurtimes2022@gmail.com

Press ESC to close

Urfi Javed Latest Video: कपड़ों की जगह दो मोबाइल फोन लटकाकर निकलीं उर्फी जावेद,