Homeछत्तीसगढ़मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में जल्द आ रहा है मानसून, यहां के...

मौसम अलर्ट : छत्तीसगढ़ में जल्द आ रहा है मानसून, यहां के फूल देते हैं बारिश की निशानी, कई किलोमीटर तक फैलती है खुशबू……

 RAIPUR TIMES पेंड्रा : छत्तीसगढ़ के जंगल के फूल पेंड्रा के मरवाही के जंगलों में मॉनसून के आने का संकेत डीकामाली के फूल खिल गए हैं. मरवाही के वादकारियों में डीकामाली  की खुशबू फैल गई है। दरअसल, ये दुर्लभ प्रजाति के फूल गर्मियों के जाने और मानसून के आने से पहले जंगलों में खिलते हैं। जिसके बाद ग्रामीणों का अनुमान है कि अब बारिश शुरू होने वाली है.

READ MORE- रायपुर : IGKV Bharti 2022: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में निकली अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती, 5वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन

छत्तीसगढ़ के जंगल के फूल डीकामाली में कई खासियत हैं। इसके फूलों की महक कई किलोमीटर तक फैलती है। छत्तीसगढ़ी में डिकमाली को मल्हिन और मालगुहिन कहा जाता है। इसके पौधों से निकाला गया गोंद कई प्रकार के रोगों में लाभकारी होता है। दिकमाली के फूल और फलने की अवधि जून से जुलाई तक होती है।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून Monsoonअपनी सामान्य शुरुआत की तारीख से कम से कम चार दिन पहले पश्चिम बंगाल में पहुंच गया है और राज्य के उप-हिमालयी जिलों के कुछ हिस्सों को कवर कर चुका है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। वहीं बताया जा रहा है कि 10 जून के आसपास छत्तीसगढ़ में मानसून दस्तक दे सकता है।

READ MORE- छत्तीसगढ़ी फीचर फिल्म  दुल्हन पिया की का पोस्टर लांच .फिल्म की अभिनेत्री काजल सोनबेर ने कहा-फिल्म की कथा लोगों को आएगी पसंद 

Monsoon in Chhattisgarh विभाग ने कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पूर्वी राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के उत्तर ओडिशा तट और गंगा के हिस्से पर एक चक्रवाती परिसंचरण और बंगाल की खाड़ी से उत्तर-पूर्व भारत की ओर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं बनने के कारण। बंगाल में भारी बारिश होगी।

READ MORE- सीएम भूपेश ने किया ऐलान छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री हुई फिल्मI;भूलन द मेज

मौसम विभाग ने मॉनसून की शुरुआत के कारण 8 जून की सुबह तक कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है। अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल के गंगा वाले जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अपनी सामान्य शुरुआत की तिथि यानी एक जून से तीन दिन पहले 29 मई को ही केरल पहुंच गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read